Last Updated: Friday, September 13, 2013, 23:51
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री और चुनाव अभियान समिति के प्रमुख नरेंद्र मोदी को भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को एक चिट्ठी लिखी जिसमें उन्होंने अपने दर्द को बयां किया है।
उन्होंने लिखा है कि वे राजनाथ सिंह के कामकाज से खुश नहीं हैं। चिट्ठी में आडवाणी ने लिखा है, `मुझे सूचना मिलने के बाद मैंने सोचा था कि मैं संसदीय दल की बैठक में शामिल होकर सबके सामने अपनी बात रखूं। अब मैंने फैसला किया है कि मैं संसदीय दल की बैठक में शामिल नहीं होऊं।
बताया जाता है कि आज आडवाणी संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल होने वाले थे, लेकिन वे वहां नहीं पहुंचे। सूत्रों की मानें तो आडवाणी घर से बैठक के लिए निकले थे, लेकिन गाड़ी में बैठने के बाद फिर उतर गए और अपने कमरे में लौट गए। सूत्र बताते हैं कि उन्हें जब यह सूचना मिली कि पार्टी मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ता उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं तो उन्होंने अपने कदम पीछे खींच लिये।
गौरतलब है कि गोआ में हुई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नरेंद्र मोदी को प्रचार समिति प्रमुख बनाए से भी आडवाणी नाखुश हो गए थे। वे उस कार्यकारिणी में शामिल भी नहीं हुए थे और उन्होंने उस समय भी भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखकर फैसले पर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी।
First Published: Friday, September 13, 2013, 23:50