राजनाथ ने नाराज सिद्धू से की बात, दिया भरोसा

राजनाथ ने नाराज सिद्धू से की बात, दिया भरोसा

राजनाथ ने नाराज सिद्धू से की बात, दिया भरोसा नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष राजनाथ सिह ने शुक्रवार को अपनी पार्टी के सांसद नवजोत सिंह सिद्धू से बातचीत की। पार्टी अध्यक्ष ने नवजोत के `तानाबाना में दम घुटने` की खबरें मिलने के बाद बातचीत की और उनकी मांग पर ध्यान दिए जाने का भरोसा दिया।

क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू अमृतसर से भाजपा के सांसद हैं। पार्टी संगठन में तवज्जो नहीं दिए जाने से सिद्धू कथित रूप से नाराज चल रहे हैं। सिद्धू की पत्नी और भाजपा विधायक नवजोत कौर ने कहा है कि वे आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

नवजोत कौर ने मीडिया से कहा कि उसके पति तंत्र में खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं और जिस क्षेत्र में उन्हें आदर मिल रहा है वहां ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। सिद्धू अमृतसर से तीन बार चुने गए हैं। भाजपा नेता अरुण जेटली के अमृतसर से चुनाव लड़ने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर नवजोत कौर ने कहा कि पार्टी जिसे प्रत्याशी बनाएगी उसका समर्थन करेंगे। भाजपा सूत्रों ने बताया कि राजनाथ सिंह ने शुक्रवार सुबह सिद्धू से बातचीत की। सूत्रों ने बताया कि सिद्धू आईपीएल मैचों के खत्म होने के बाद राजनाथ सिंह से मुलाकात कर सकते हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि सिद्धू ने अपने मामले से संबंधित कोई बात पार्टी नेताओं से नहीं की है।

सिद्धू पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी के कार्यकाल में महासचिव बनाए गए थे, लेकिन राजनाथ ने उन्हें संगठन में कोई जगह नहीं दी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 12, 2013, 22:31

comments powered by Disqus