Last Updated: Wednesday, April 4, 2012, 12:05
कोझीकोड : भाकपा नेता एबी बर्धन ने बुधवार को कहा कि हालिया विधान सभा चुनावों में कांग्रेस और भाजपा के नेतृत्व वाले दो गठबंधनों को जनता की ओर से खारिज कर दिए जाने के बाद पैदा हुए खालीपन को भरने के लिए देश में वामपंथी दलों और धर्मनिरपेक्ष दलों के एक विश्वसनीय विकल्प के लिए जगह है। माकपा के 20वें पार्टी कांग्रेस में अपने संबोधन के दौरान बर्धन ने दावा किया कि संप्रग और भाजपा की अगुवाई वाला राजग लोगों की नजरों में विश्वास खोता जा रहा है।
बर्धन ने कहा कि दोनों दल देश में द्वि-दलीय व्यवस्था के लिए काम कर रहे हैं जिससे सिर्फ ‘‘बुजरुआ नव-उदारवाद’’ को ही चिरायु बनाया जा सकता है और यह लोगों को स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां एक राजनीतिक खालीपन भी है जिसे देशहित में सिर्फ वाम एवं लोकतांत्रिक शक्तियों के मेल से ही भरा जा सकता है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 4, 2012, 17:35