Last Updated: Sunday, August 5, 2012, 18:01

नई दिल्ली : सरकार पर देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने में अनिच्छुक रहने का आरोप लगाते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आज लोगों से उस दल को समर्थन करने और उनके उम्मीदवारों को वोट देने का संकल्प लेने का आह्वान किया जो राजनीतिक विकल्प उपलब्ध कराए।
पिछले ही सप्ताह समाप्त अपने उपवास के बाद ब्लॉग पर लौटते हुए अन्ना ने कहा कि देश को एक विकल्प की जरूरत है और ग्राम सभाओं को इस आशय का प्रस्ताव पारित करना चाहिए और साथ यह सुनिश्चित करना चाहिए 90 फीसदी से भी अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करे।
उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा है, आपको इन दिनों चुनाव लड़ने के लिए ढ़ेर सारे धन की जरूरत है। लेकिन यदि कोई चुनाव लड़कर विकल्प उपलब्ध कराना चाहता है तो उसके लिए धन कहां से आएगा? उन्होंने लिखा है, देश की सभी छह लाख ग्रामसभाओं को एक प्रस्ताव पारित करना चाहिए कि वे विकल्प का समर्थन करेंगे और उस दल को वोट देंगे जो यह विकल्प उपलब्ध कराएगा। यदि ऐसा प्रस्ताव पारित होता है जो हम विकल्प देने में समर्थ हो जाएंगे।
हजारे ने कहा कि युवकों और विद्यार्थियों को जनजागरूकता पैदा करने के लिए गांवों का भ्रमण करना चाहिए और वहां से प्रस्ताव पारित करवाना चाहिए। उन्होंने कहा, ग्राम सभाओं को यह संकल्प लेते हुए प्रस्ताव भी पारित करना चाहिए कि उसके 90 फीसदी से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने कहा कि विकल्प उपलब्ध कराना आसान नहीं है लेकिन यह असंभव भी नहीं है।
हजारे ने कहा, लेकिन मैं इस बात पर बल देना चाहता हूं कि मैं कोई चुनाव नहीं लडूंगा और न ही कोई दल बनाउंगा। मैं लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए देश भ्रमण करूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि अच्छे लोग संसद में जाएं। मैं सोचता हूं कि लोग विकल्प का स्वागत करेंगे क्योंकि वे भ्रष्टाचार से पीड़ित हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 5, 2012, 18:01