Last Updated: Wednesday, February 1, 2012, 13:50
नई दिल्ली: लोकपाल विधेयक पर राज्यसभा में 29 दिसम्बर को चर्चा के दौरान विधेयक की प्रति फाड़ने वाले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद राजनीति प्रसाद के खिलाफ संसदीय प्रावधान होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
राज्यसभा ने सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत इस बारे में मांगी गई जानकारी में यह बात स्वीकार की। आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष चंद्र अग्रवाल ने दो जनवरी को आवेदन कर इस बारे में जानकारी मांगी थी।
आवेदन के जवाब में राज्यसभा सचिवालय ने कहा कि इस मामले में सदन की एक समिति विचार कर रही है।
अग्रवाल ने बताया कि समिति संसदों को अपमानित करने के मामले में किरण बेदी और अभिनेता ओम पुरी के खिलाफ भी कार्रवाई की सम्भावनाओं पर विचार कर रही है।
कार्यकर्ता ने कहा कि संसद सत्र के दौरान बहस को बाधित करना और समय बर्बाद करना आम हो गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 1, 2012, 19:20