`राजनीति में आने के लिए अपनाया अनशन का रास्ता`

`राजनीति में आने के लिए अपनाया अनशन का रास्ता`

`राजनीति में आने के लिए अपनाया अनशन का रास्ता`नई दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने टीम अन्ना पर निशाना साधा तथा कटाक्ष करते हुए उन्हें ‘बड़े राजनेता’ करार दिया और कहा कि उन्होंने राजनीति में प्रवेश करने के लिए अनशन का रास्ता अपनाया।
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें टीम अन्ना के राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा से आश्चर्य हुआ, सिब्बल ने नकारात्मक उत्तर दिया।

सिब्बल ने कहा, ‘मुझे बिल्कुल आश्चर्य नहीं हुआ। राजनेता बनने के दो रास्ते हैं या तो आप सामान्य रास्ते से जाएं या अनशन का रास्ता अपनाएं। इसलिए उन लोगों ने अनशन का रास्ता अपनाया।’

उन्होंने कहा कि टीम अन्ना ने पूर्व में यह बात महसूस नहीं की कि महत्वपूर्ण कानून संसद के बाहर नहीं बनाये जा सकते। उन्होंने एक टेलीविजन चैनल से कहा, ‘वास्तव में यह उनकी गलती नहीं है और मैं इसके लिए उन्हें दोष नहीं दूंगा। वे छोटे समूह के लोग थे जो संसद में नहीं थे और जो संसद के बाहर थे और शायद उन लोगों ने सोचा कि कानून रामलीला मैदान या जंतर मंतर में बनाये जा सकते हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, August 3, 2012, 23:51

comments powered by Disqus