Last Updated: Friday, September 21, 2012, 14:11
भोपाल : श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे का शुक्रवार को भोपाल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। राज्यपाल रामनरेश यादव व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की। राजपक्षे सांची में स्थापित होने वाले बौद्ध एवं भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय के शिलान्यास समारोह में भाग लेने के लिए यहां पहुंचे हैं।
वह एयर इंडिया के विशेष विमान से राजा भोज विमानतल के पुराने टर्मिनल पर पहुंचे। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने पुष्पगुच्छ और शाल-श्रीफल भेंटकर उनका स्वागत किया। राजपक्षे के साथ आए उप-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का भी तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर डिण्डोरी जिले के आदिवासी गुदंमबाजा दल और सागर के वरेदी लोक नृतक दल ने नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया।
राजपक्षे यहां से वायुसेना के हेलीकॉप्टर से सांची बौद्ध एवं भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय के शिलान्यास समारोह में भाग लेने के लिए सांची के लिए रवाना हुए। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 21, 2012, 14:11