राजपक्षे से आपसी हितों पर स्वामी ने की चर्चा

राजपक्षे से आपसी हितों पर स्वामी ने की चर्चा

राजपक्षे से आपसी हितों पर स्वामी ने की चर्चाकोलंबो : जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने यहां श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिन्द्रा राजपक्षे से मुलाकात करके आपसी हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

यह बैठक कोलंबो में गुरुवार को राजपक्षे के आधिकारिक आवास ‘द टेम्पल ट्रीज’ में हुई।

स्वामी की राजपक्षे से मुलाकात ऐसे समय हुई है जबकि श्रीलंकाई सरकार के खिलाफ भारत में लिट्टे समर्थित तत्व प्रदर्शन कर रहे हैं।

रक्षा सचिव गोटाभाया राजपक्षे और विदेश मंत्रालय में सचिव करूणातिलक अमुनुगमा सहित अन्य लोग इस मौके पर मौजूद थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 1, 2013, 18:35

comments powered by Disqus