'राजबाला की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी' - Zee News हिंदी

'राजबाला की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी'


नई दिल्ली : योगगुरू बाबा रामदेव की सहयोगी राजबाला ने सोमवार को गुडगांव के गोविंद बल्‍लभ पंत अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि राजबाला शहीद हुई है और रामलीला मैदान में पुलिस कार्रवाई का निर्देश देने वाले गृह मंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा.रामदेव ने बयान जारी कर कहा कि राजबाला की मौत भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में शहादत है. राजबाला की मौत के लिए गृह मंत्री पी. चिदंबरम परोक्ष रूप से जिम्मेदार हैं, क्योंकि उन्हीं के कहने पर पुलिस ने चार जून की रात मेरे समर्थकों पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की.

इससे पूर्व पोस्टमार्टम के समय परिजनों और डॉक्टरों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिस पर परिजनों ने शव को ले जाने से इनकार कर दिया था, लेकिन बाद में सहमती बन गई. राजबाला के भतीजे समीर चौधरी ने बताया कि जब तक केस हिस्ट्री और डिस्चार्ज स्लिप नहीं मिलती है, तब तक शव नहीं ले जाएंगे.

गौर हो कि 4 जून को रामलीला मैदान में स्वामी रामदेव और उनके समर्थकों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के दौरान राजबाला जख्मी हुई थी. राजबाला को रीढ की हड्डी में गंभीर चोट लगी, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। बाबा ने यह भी कहा कि मैं उनकी अंत्येष्ठी में शामिल होने के लिए आउंगा.

First Published: Monday, September 26, 2011, 21:08

comments powered by Disqus