राजा के समर्थकों ने खुशी की लहर - Zee News हिंदी

राजा के समर्थकों ने खुशी की लहर

चेन्नई : 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के मुख्य आरोपी पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा को मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत से जमानत मिलने के बाद तमिलनाडु में उनके गृहनगर पेरम्बलूर में समर्थकों में खुशी देखी गई। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाकर और मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।

 

डीएमके के प्रवक्ता टी के एस एलनगोवन ने कहा, हम खुश हैं। जमानत मिलना कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है। हमें विश्वास है कि पूरे मामले में राजा बेदाग होकर बाहर आएंगे। हम उनसे जल्द ही मुलाकात करेंगे। राजा फरवरी 2011 से ही जेल में बंद थे।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 15, 2012, 17:21

comments powered by Disqus