Last Updated: Tuesday, January 31, 2012, 18:15
नई दिल्ली : वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव ने मंगलवार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के नये प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी संभाल ली।
सीआईएसएफ देश में हवाईअड्डों और परमाणु संयंत्रों जैसे संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा का जिम्मा संभालता है।
राजीव ने यहां सीआईएसएफ मुख्यालय में निवर्तमान महानिदेशक एन आर दास से पदभार ग्रहण किया।
उत्तर प्रदेश कैडर के 1975 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव हाल तक राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और नागरिक सुरक्षा के महानिदेशक के रूप में कामकाज देख रहे थे।
वह अगले साल अक्तूबर में अपनी सेवानिवृत्ति तक सीआईएसएफ प्रमुख पद पर रहेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 31, 2012, 23:46