राज्यवर्धन राठौर बीजेपी में शामिल हुए, सेना से वीआरएस लिया

राज्यवर्धन राठौर बीजेपी में शामिल हुए, सेना से वीआरएस लिया

जयपुर : दिग्गज निशानेबाज और ओलंपिक रजत पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भाजपा में शामिल होकर अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत कर दी।

राजनीति में कदम रखने से पहले 43 वर्षीय राठौर ने भारतीय सेना से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ली। राजनीतिक पारी की शुरूआत करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे उस वक्त पीछे नहीं रहना चाहिए जब देश कई तरह के खतरों का सामना कर रहा है। वह भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और पार्टी चुनाव अभियान समिति के प्रमुख नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए।

साल 2004 के ओलंपिक के रजत पदक जीतने वाले राठौर ने मोदी को ‘निर्णायक’ नेता करार देते हुए कहा कि उन्हें देश का नेतृत्व करने का मौका दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि नेताओं और राजनीति से नफरत की जाती है, लेकिन मैं अब भी अच्छाई और नि:स्वार्थ इरादों में यकीन करता हूं। ईश्वर की कृपा से मैं अंतर लाउंगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 10, 2013, 20:48

comments powered by Disqus