राज्यसभा में उठा अफजल गुरू का मुद्दा - Zee News हिंदी

राज्यसभा में उठा अफजल गुरू का मुद्दा

नई दिल्ली : संसद पर 13 दिसंबर 2001 को हुए आतंकी हमले की दसवीं बरसी पर मंगलवार को राज्यसभा में अफजल गुरू का मुद्दा उठा। सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति हामिद अंसारी ने संसद पर आतंकी हमले की दसवीं बरसी का जिक्र किया तथा उन्होंने पूरे सदन की ओर से उस हमले में मारे गए सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि दी।

 
इसके तुरंत बाद भाजपा के एम वेंकैया नायडू ने अफजल गुरू का मुद्दा उठाया और कहा कि उसे फांसी देने में और राष्ट्रपति के समक्ष लंबित उसकी दया याचिका पर फैसले में हो रहे विलंब पर चर्चा की जानी चाहिए। नायडू ने कहा ‘यह एक राजनीतिक मुद्दा नहीं है लेकिन अत्यंत गंभीर मुद्दा है और इस पर निश्चित रूप से चर्चा होनी चाहिए।’

 

उनकी पार्टी के अन्य सदस्यों ने उनका समर्थन किया। सभापति ने उनसे चर्चा के लिए नोटिस देने को कहा।
गौरतलब है कि संसद हमला मामले में अफजल गुरू को दोषी ठहराया गया था और उसे मौत की सजा सुनाई गई थी। फिलहाल उसकी दया याचिका राष्ट्रपति के समक्ष लंबित है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 13, 2011, 14:45

comments powered by Disqus