राज्यसभा में गूंजा पवार को तमाचा - Zee News हिंदी

राज्यसभा में गूंजा पवार को तमाचा

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख और कृषि मंत्री शरद पवार को गुरुवार को एक युवक द्वारा राजधानी में कार्यक्रम के बाद तमाचा मारने पवार को तमाचा मामला राज्यसभा में गूंजा।

 

उच्चसदन में गुरुवार को दिन भर महंगाई के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष के अड़े रहने के कारण बार-बार व्यवधान के बीच जब बसपा और अन्य दल नियम 167 के तहत चर्चा कराने की मांग कर रहे थे, तभी राज्यसभा में भाजपा के उपनेता एस एस अहलूवालिया ने पवार को तमाचा मारे जाने की घटना का उल्लेख किया।

 

अहलूवालिया ने कहा, ‘अभी-अभी यह खबर मिली है कि एक युवक ने महंगाई से त्रस्त होकर हमारे कृषि मंत्री को तमाचा मारा है।’’ उनके इतना कहते ही अधिकतर सदस्य सकते में आ गये। लेकिन किसी भी सदस्य ने इस मुद्दे पर टिप्पणी नहीं की। बाद में बसपा सहित विभिन्न दलों के सदस्य महंगाई के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। हंगामे के कारण सदन की बैठक पूरे दिन के लिये स्थगित कर दी गयी।

 

गौरतलब है कि आज राजधानी के एक सभागार में एक युवक ने भ्रष्टाचार और महंगाई पर विरोध जताते हुए 71 वर्षीय पवार को तमाचा मार दिया। बाद में पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को अपने कब्जे में ले लिया। (एजेंसी)

 

First Published: Thursday, November 24, 2011, 19:48

comments powered by Disqus