Last Updated: Friday, November 30, 2012, 15:24
नई दिल्ली : आयरलैंड में एक भारतीय दंतचिकित्सक महिला की मौत का मुद्दा आज राज्यसभा में उठा और कई सदस्यों ने सरकार से कदम उठाने की मांग की ताकि मामले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।
भाजपा की माया सिंह ने शून्यकाल में विशेष उल्लेख के जरिए यह मुद्दा उठाते हुए सरकार से मांग की कि वह 31 वर्षीय सविता हलप्पानवर की मौत के मामले में हस्तक्षेप करे। उन्होंने इस मामले को दुखद बताते हुए कहा कि सरकार को कदम उठाना चाहिए ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि आयरलैंड में डाक्टरों ने कानून की गलत व्याख्या कर सविता का गर्भपात कराने से इंकार कर दिया और उन्हें मौत के मुंह में धकेल दिया।
भाजपा की नजमा हेपतुल्ला ने सदन में मौजूद विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से पूछा कि क्या सरकार ने इस मामले में कुछ किया है। खुर्शीद ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि इस मामले पर ध्यान देंगे। उल्लेखनीय है कि सविता की 28 अक्तूबर को आयरलैंड में मौत हो गयी थी डॉक्टरों ने आयरलैंड के कैथोलिक देश होने के नाम पर उसका गर्भपात कराने से इंकार कर दिया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 30, 2012, 15:02