राज्यसभा में बजट सत्र 12 मार्च से - Zee News हिंदी

राज्यसभा में बजट सत्र 12 मार्च से

 

नई दिल्ली : राज्यसभा में बजट सत्र 12 मार्च से शुरू होगा जिसके 22 मई तक चलने की संभावना है।
राज्यसभा सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सदन का 30 मार्च को अवकाश हो जायेगा। बजट सत्र का दूसरा चरण 24 अप्रैल से शुरू होगा।

 

बजट सत्र की शुरूआत संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी। बजट सत्र के दौरान ही दोनों सदनों में राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव, रेल बजट और आम बजट पर चर्चा होती है। साथ ही कई विधायी एवं अन्य महत्वपूर्ण कायो’ को निपटाया जाता है।

 

आम तौर पर फरवरी माह के अंतिम दिन आम बजट पेश किया जाता है। इसी वजह से संसद के बजट सत्र की शुरूआत भी फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में होती है। लेकिन इस बार पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के कारण बजट सत्र के कार्यक्रम को मार्च माह के लिए टाल दिया गया।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 16, 2012, 18:52

comments powered by Disqus