राज्यसभा में भिड़े मणिशंकर और नरेश अग्रवाल

राज्यसभा में भिड़े मणिशंकर और नरेश अग्रवाल

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर और सपा सदस्य नरेश अग्रवाल के बीच मंगलवार को राज्यसभा में तीखी तकरार हो गई।

यह तकरार तब हुई जब विपक्षी सदस्य जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पुंछ सेक्टर में सोमवार रात एक भारतीय चौकी पर पाकिस्तानी सैनिकों के हमले में पांच भारतीय जवानों के शहीद होने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के जवाब की मांग कर रहे थे।

सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने हंगामा थमते न देख सदस्यों से पूछा कि क्या वह प्रश्नकाल चलने देना चाहते हैं। इस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने प्रश्नकाल चलने देने की मांग की लेकिन विपक्षी सदस्यों ने इस पर कड़ा विरोध जताया।

अग्रवाल ने कहा कि भारतीय चौकी पर हमला एक गंभीर मुद्दा है। यह एक राष्ट्रीय मुद्दा है और देश से उपर कुछ नहीं होता। इस पर अय्यर ने कहा कि प्रश्नकाल के लिए भी ऐसे ही गंभीर प्रश्न सूचीबद्ध हैं।

अय्यर ने सपा सदस्यों से पूछा कि क्या वह प्राकृतिक गैस के दामों में वृद्धि को लेकर चिंतित नहीं हैं। तब अग्रवाल ने कोई टिप्पणी की जिस पर अय्यर नाराज हो गए। अंसारी ने तत्काल यह टिप्पणी कार्यवाही से निकालने के लिए कहा। लेकिन अय्यर शांत नहीं हुए और अग्रवाल की ओर बढ़ते हुए कहा ‘आपकी हिम्मत कैसे हुई मुझे ऐसा कहने की।’

अय्यर को पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार सहित अन्य सदस्यों ने रोका और इसी बीच अंसारी ने बैठक दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी। कुमार ने अग्रवाल से कहा ‘आपने इतनी बड़ी बात कैसे कह दी।’

भाकपा के डी राजा सहित कुछ सदस्य भी अग्रवाल से यह कहते सुने गए कि अय्यर के खिलाफ की गई टिप्पणी उचित नहीं थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 6, 2013, 13:29

comments powered by Disqus