Last Updated: Wednesday, October 2, 2013, 23:48
विजयवाड़ा : आरएसएस ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे द्वारा राज्यों को लिखे गए पत्र की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह ‘धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत के विपरीत’ है। शिंदे ने राज्य सरकारों को पत्र लिखकर कहा था कि सुनिश्चित किया जाए कि निर्दोष मुस्लिम युवकों को आतंकवादी मामलों में गिरफ्तार नहीं किया जाए।
गृह मंत्री के पत्र पर प्रतिक्रिया जताते हुए आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता राम माधव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह अल्पसंख्यकों को खुश करने की पहल है। उन्होंने कहा कि किसी भी अपराध की जांच केवल तथ्यों पर बढ़नी चाहिए न कि धर्म पर। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 2, 2013, 23:48