Last Updated: Friday, January 4, 2013, 18:22
नई दिल्ली : केंद्र ने आज सभी राज्य सरकारों से पुलिस बलों में महिलाओं की संख्या को बढ़ाकर 33 प्रतिशत करने और ऐसा माहौल तैयार करने को कहा है कि महिलाएं और समाज के कमजोर वर्ग के लोग बिना किसी परेशानी के पुलिस थानों में जा सके।
देश में कुल पुलिसकर्मियों में महिलाओं की संख्या महज 3.98 प्रतिशत होने का जिक्र करते हुए केंद्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने कहा, ‘अगर महिला पुलिसकर्मी होंगी तो महिलाएं थाने में शिकायत दर्ज कराने में सुरक्षित और सहज महसूस करेंगी। हम समझते हैं कि कांस्टेबल और उप निरीक्षकों सहित पुलिस बल में 33 प्रतिशत महिलाएं होनी चाहिए।’
राज्यों के मुख्य सचिवों एवं डीजीपी के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमने दिल्ली पुलिस से महिलाकर्मियों की संख्या बढ़ाने का सुझाव दिया है और आपको भी इस दिशा में सभी तरह के जरूरी कदम उठाने का सुझाव दे रहे हैं ताकि इस लक्ष्य को पूरा किया जा सके।’ दिल्ली में हाल ही में 23 वर्षीय युवती से सामूहिक बलात्कार और उसकी मौत की घटना की पृष्ठभूमि में यह सम्मेलन आयोजित किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 4, 2013, 18:22