Last Updated: Monday, December 10, 2012, 10:31

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : राज्यसभा में प्रमोशन में आरक्षण बिल सोमवार को पेश हो सकता है। समाजवादी पार्टी इस बिल का विरोध कर रही है। इस मसले पर सदन में आज हंगामे के पूरे आसार हैं।
गौर हो कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कर्मचारियों को सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में समाजवादी पार्टी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक बीते दिनों कई बार स्थगित हुई है। सपा के सदस्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कर्मचारियों को सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में आरक्षण का सदन में कई बार विरोध और नारेबाजी करते दिखे।
पिछले सप्ताह सपा सदस्यों के हंगामे पर आपत्ति जताते हुए सदन में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने कहा था कि सरकार ने तय कर लिया है कि वह और उसके समर्थक दल सदन को नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि सदन के नेता को यहां आकर बताना चाहिए कि वह सदन चलने देंगे या नहीं। भाजपा के ही एम वेंकैया नायडू ने आरोप लगाया कि सरकार के समर्थक दल रोज रोज सदन की कार्यवाही में बाधा डाल रहे हैं।
ज्ञात हो कि सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने पदोन्नति में अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों को आरक्षण संबंधी विधेयक पर बीते दिनों अपना विरोध दोहराते हुए कहा कि इस मुद्दे को लेकर वह जनता के बीच जाएंगे। यादव ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि हमने विधेयक का विरोध किया है और करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की ओर से विधेयक को लेकर उनसे कोई बातचीत नहीं की गई। यादव का कहना है कि उनकी पार्टी इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी और जाना शुरू हो गया है।
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से सपा और बसपा सदस्यों के विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के कारण उच्च सदन में लगातार गतिरोध बना हुआ है और शीतकाल में केवल एक बार ही प्रश्नकाल हो पाया है।
First Published: Monday, December 10, 2012, 10:14