Last Updated: Wednesday, December 14, 2011, 06:15
नई दिल्ली : टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन में अनियमितताओं में गृह मंत्री पी. चिदंबरम की कथित भूमिका को लेकर संसद में उनके बहिष्कार का ऐलान करने वाली भाजपा ने आज राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान गृह मंत्रालय संबंधी सवालों पर उनके जवाबों का लगातार विरोध किया और उनसे इस्तीफा मांगा।
प्रश्नकाल के दौरान जब पूछे गए प्रश्न का जवाब देने के लिए जितनी बार भी चिदंबरम अपने स्थान से उठे, भाजपा और अन्नाद्रमुक के सदस्यों ने उनका जोरदार विरोध करते हुए ‘चिदंबरम इस्तीफा दो’ और ‘राजा अब तक जेल में है, चिदंबरम क्यों बाहर हैं’ के नारे लगाए।
आज पहला प्रश्न ही गृह मंत्रालय से संबंधित था जिसमें पिछले माह हरिद्वार में एक यज्ञ के दौरान मची भगदड़ के बारे में सवाल पूछा गया था। यह सवाल डी. राजा ने पूछा था। जैसे ही चिदंबरम जवाब देने के लिए उठे, भाजपा सदस्यों ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सभापति हामिद अंसारी ने भाजपा सदस्यों से शांत रहने की अपील की लेकिन चिदंबरम को आरोपी बताते हुए उन्होंने कहा कि वे गृह मंत्री का जवाब नहीं सुनेंगे। हंगामे से विचलित हुए बिना चिदंबरम ने सभी पूरक प्रश्नों का जवाब दिया लेकिन हंगामे के कारण उनकी बात सुनाई नहीं दे रही थी।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 14, 2011, 16:27