राज्‍यसभा में हंगामा, कार्यवाही फिर स्‍थगित

राज्‍यसभा में हंगामा, कार्यवाही फिर स्‍थगित

ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कर्मचारियों को सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में सपा सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक बुधवार को एक बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

इससे पहले, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के स्मारक की मांग को लेकर बसपा सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक बुधवार को शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।

गौर हो कि मंगलवार को भी सरकारी नौकरियों में प्रोन्नति में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को आरक्षण देने के प्रावधान वाले विधेयक को लेकर राज्यसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी।

First Published: Wednesday, December 5, 2012, 11:32

comments powered by Disqus