राज की धमकी, महाराष्ट्र में नहीं चलने देंगे हिंदी न्यूज चैनल

राज की धमकी, महाराष्ट्र में नहीं चलने देंगे हिंदी न्यूज चैनल

राज की धमकी, महाराष्ट्र में नहीं चलने देंगे हिंदी न्यूज चैनलजी न्यूज ब्यूरो

मुम्बई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने एक बार फिर दादागिरी दिखाई है। इस बार राज ने हिंदी न्यूज चैनलों को निशाने पर लेते हुए कहा कि यदि चैनलों ने उन्हें गलत तरीके से पेश करना जारी रखा तो वे महाराष्ट्र में हिंदी समाचार चैनलों को चलने नहीं देंगे।

राज ठाकरे ने रविवार को कहा कि बिहार के बारे में उन्होंने गलत नहीं कहा है। उन्होंने पूछा कि आखिर सभी आरोपी बिहार में ही क्यों चले जाते हैं। बिहार के लोग मुम्बई में अड्डे बना लेते हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस को रोका गया तो वह इसका करारा जवाब देंगे।

राज ने हिंदी समाचार चैनलों को धमकी देते हुए कहा कि वे उन्हें गलत तरीके पेश न करें और यदि ऐसा जारी रहा तो वे महाराष्ट्र में हिंदी न्यूज चैनलों को चलने नहीं देंगे।

इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने कहा है कि कानून तोड़ने वाले पर कार्रवाई होगी। वहीं, राज के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) ने कहा है कि यह राज का बयान एक पब्लिसिटी स्टंट है।

First Published: Sunday, September 2, 2012, 14:06

comments powered by Disqus