राज ठाकरे का बयान लोकतंत्र पर हमला : BEA

राज ठाकरे का बयान लोकतंत्र पर हमला : BEA

नई दिल्ली : टीवी समाचार चैनलों के संपादकों की शीर्ष संस्था ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन (बीईए) ने हिन्दी समाचार चैनलों के खिलाफ मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बयान पर कड़ा एतराज जताया है और इसे लोकतंत्र पर हमला करार दिया। संस्था की ओर से जारी विज्ञप्ति में महासचिव एन के सिंह और अध्यक्ष शाजी जमा ने कहा कि ठाकरे का बयान न केवल मीडिया पर हमला है बल्कि लोकतंत्र की जड़ों पर हमला है।

गौरतलब है कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने आज आरोप लगाया कि हिंदी न्यूज चैनल उनके बयान को ‘तोड़ मरोड़कर’ पेश कर रहे हैं और कहा कि उन्हें बिना मुद्दों को समझे खबर प्रसारित नहीं करना चाहिये। महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने यहां पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं हिंदी न्यूज चैनलों से कहना चाहूंगा कि वे प्रसारित करने से पहले मुद्दे को समझें अन्यथा हम जानते हैं कि इससे कैसे निपटना है।’ बीईए ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि लोकतांत्रिक समाज में ऐसे वक्तव्य स्वीकार्य नहीं हैं।

संस्था ने कहा कि ठाकरे का बयान संविधान, कानून के शासन और समाज के प्रति उनकी अवमानना को प्रदर्शित करता है। बीईए ने महाराष्ट्र सरकार से मुंबई में उत्पाती तत्वों से मीडियाकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग की। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 2, 2012, 23:28

comments powered by Disqus