Last Updated: Monday, October 8, 2012, 23:18

नई दिल्ली : राबर्ट वड्रा ने रियल इस्टेट कंपनी डीएलएफ के साथ संबंधों को लेकर उठे विवाद के कुछ दिन बाद अपने फेसबुक एकाउंट को बंद कर दिया है जिस पर उनकी एक टिप्पणी के बाद विवाद की स्थिति पैदा हो गयी। सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने वड्रा पर डीएलएफ से अनुचित फायदे के आरोप लगाये थे।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद वड्रा के करीबी सूत्रों ने कहा कि उन्होंने आज अपने फेसबुक खाते को बंद कर दिया लेकिन इसके पीछे की वजह स्पष्ट नहीं की हैं। खबरों में यह बात सामने आई थी कि वड्रा कल फेसबुक पर अपनी एक हल्की फुल्की टिप्पणी पर किसी व्यक्ति की तीखी प्रतिक्रिया से खुश नहीं थे।
उन्होंने खबरों के मुताबिक अपने फेसबुक पन्ने पर लिखा था, मैंगो पीपुल इन ए बनाना रिपब्लिक। लेकिन उन्होंने बाद में इस पोस्ट को हटा दिया। केजरीवाल ने वड्रा के ‘मैंगो पीपुल’ संबंधी कथन पर उनकी आलोचना की थी। वड्रा ने अपने कुछ दोस्तों को बताया है कि वह जल्दी फेसबुक पर एक नया खाता खोलेंगे जिसमें वह कुछ करीबी दोस्तों को ही जोड़ेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 8, 2012, 23:18