Last Updated: Monday, August 6, 2012, 08:29

आणंद: योग गुरु रामदेव ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को पत्र लिखकर रामलीला मैदान में आगामी नौ अगस्त से शुरू होने वाले अपने आंदोलन में ‘हस्तक्षेप’ नहीं करने की अपील की है।
रामदेव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री को एक पत्र लिखा जिसमें मैंने उनसे हस्तक्षेप नहीं करने और अलोकतांत्रिक तरीके से बाधाएं नहीं खड़े करने को कहा है क्योंकि लोगों के शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक आंदोलन का उद्देश्य अराजकता फैलाना नहीं है।’
गुजरात दौरे के दौरान आणंद स्थित करमसाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मस्थान की यात्रा करने वाले रामदेव ने कहा कि वह अगले तीन दिन यहां पर ‘आत्ममंथन’ करेंगे। रामदेव ने कहा कि नौ अगस्त से शुरू होने वाले उनके आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए देशभर से लोग दिल्ली पहुंचेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 6, 2012, 08:29