रामदेव के आने से अनशनस्थल पर भीड़ उमड़ी

रामदेव के आने से अनशनस्थल पर भीड़ उमड़ी


नई दिल्ली : लोगों की कमी से जूझ रहे टीम अन्ना को उस समय राहत मिली जब योग गुरु रामदेव जंतर मंतर पर पहुंचे। योग गुरु ने भ्रष्टाचार के विरोध में अनशन कर रही टीम अन्ना को अपना समर्थन तो दिया लेकिन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की आलोचना करने का कड़ा विरोध भी किया। रामदेव काले धन के विरोध में नौ अगस्त को प्रस्तावित अपने अनशन के सिलसिले में रामलीला मैदान का दौरा करने के बाद शुक्रवार दोपहर को जंतर मंतर पर पहुंचे थे।

अपने हजारों समर्थकों के साथ अनशन स्थल पर पहुंचे रामदेव ने कहा कि राष्ट्रपति संवैधानिक पद है। अगर कोई इस संवैधानिक पद पर आसीन हो जाता है तब किसी को उसकी आलोचना नहीं करनी चाहिए। यहां तक कि अन्ना हजारे भी इससे सहमत हैं। रामलीला मैदान छोड़ने से पहले उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में प्रणब मुखर्जी का नाम नहीं लेना चाहिए, जो भी कुछ हो, पांच वर्ष बाद भी देखा जा सकता है।

समाजसेवी अन्ना हजारे ने भी प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी थी जबकि इसके उलट उनके सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने प्रणब पर तीखे हमले जारी रखे थे। जनलोकपाल कानून की मांग को लेकर 25 जुलाई से चल रहे टीम अन्ना के अनशन में जनता का सूखा रामदेव के आने के बाद खत्म हुआ। योग गुरु चार बजे धरना स्थल पर पहुंचे तो जंतर मंतर पर लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। रामदेव ने अपने भाषण में टीम अन्ना के अनशन को अपना समर्थन देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई भी संघर्ष करने हम समर्थन करेंगे। यह लड़ाई देश को बचाने के लिए है।

टीम अन्ना के अनिश्चितकालीन अनशन का शुक्रवार तीसरा दिन है। दोपहर 12 बजे तक अनशन स्थल पर मात्र लगभग 400 लोग ही थे, जबकि टीम अन्ना द्वारा इसके पहले दिल्ली में किए गए विरोध प्रदर्शनों में हजारों लोग मौजूद रहते थे। लेकिन अन्ना हजारे ने शुक्रवार सुबह कहा कि भीड़ कोई मायने नहीं रखती। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 27, 2012, 22:37

comments powered by Disqus