रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण के खिलाफ चार्जशीट

रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण के खिलाफ चार्जशीट

देहरादून: योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पासपोर्ट के लिए कथित फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल के मामले में देहरादून के एक स्थानीय अदालत में आरोप पत्र दायर किया है।

एजेंसी ने आरोप लगाया है कि बालकृष्ण ने पासपोर्ट हासिल करने के लिए फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज पेश किए । उन्होंने ऐसा कर पासपोर्ट अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन किया ।

सीबीआई सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने नेपाल सरकार से भी बालकृष्ण की राष्ट्रीयता संबंधी ब्यौरा देने का आग्रह किया था, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है । कोई सूचना नहीं मिलने पर सीबीआई ने मामले में अपनी जांच के आधार पर विशेष अदालत के समक्ष आरोप पत्र दायर कर दिया है । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 10, 2012, 18:58

comments powered by Disqus