Last Updated: Monday, January 16, 2012, 13:36
इंदौर : काली स्याही से बाबा रामदेव पर हमले में भाजपा का हाथ होने का आरोप खारिज करते हुए पार्टी महासचिव अनंत कुमार ने सोमवार को मांग की है कि सरकार को योग गुरु को सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए।
कुमार ने नजदीकी कस्बे राउ में भाजपा की ‘बलराम शिवराज संदेश यात्रा’ के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘रामदेव पर हमले हो रहे हैं और सरकार को उन्हें सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए। जिन लोगों ने उन पर स्याही से हमला कराया, उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के इस आरोप को खारिज किया कि रामदेव पर काली स्याही फेंकने की घटना के लिए भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परिवार जिम्मेदार हैं।
कुमार ने कहा, हम दिग्विजय के इस बयान का खंडन करते हैं। वह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और फिलहाल कांग्रेस में महासचिव के जिम्मेदार ओहदे पर हैं। इसके बावजूद दिग्विजय बेमतलब और बेबुनियाद बयानबाजी कर रहे हैं।
कुमार ने दिग्विजय पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस महासचिव ने कथित तौर पर वोट बैंक की राजनीति के तहत हाल ही में बटला हाउस मुठभेड़ को फर्जी बताया था, लेकिन उन्हें गृह मंत्री पी चिदंबरम ने इस सिलसिले में ‘करारा जवाब’ दे दिया। मध्यप्रदेश के पार्टी प्रभारी कुमार ने भरोसा जताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में पार्टी अगला विधानसभा चुनाव दो तिहाई बहुमत से जीतेगी और विजय की हैट्रिक बनायेगी।
भाजपा महासचिव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, मध्यप्रदेश में कांग्रेस अंतर्विरोध की स्थिति में है। कांग्रेस प्रदेश में अपने किसी भी नेता को मुख्यमंत्री पद का दावेदार ठहराने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि वह मुकाबले से पहले ही हार चुकी है। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के सवाल पर कुमार ने दावा किया, बिहार के बाद उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को अपने महासचिव राहुल गांधी की अगुवाई में हार का मुंह देखना पड़ेगा, जबकि भाजपा मजबूती से उभरेगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 16, 2012, 19:06