Last Updated: Thursday, September 8, 2011, 11:52
नई दिल्ली. पिछले कई दिनों से मीडिया में अपनी बात रख रहे बाबा रामदेव के कथन पर केन्द्र सरकार ने गुरुवार को खुलासा किया कि देश में ऐसी कोई भी पंजीकृत कंपनी नहीं है, जिसमें योग गुरु बाबा रामदेव निदेशक हों. लेकिन यह भी बताया है कि ऐसी 34 पंजीकृत कंपनियां हैं, जिनमें उनके खास सहयोगी आचार्य बालकृष्ण निदेशक हैं.
इसकी जानकारी कॉरपोरेट कार्य राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने लोकसभा में प्रेमचंद गुडडू के सवाल के लिखित जवाब में दी. उन्होंने बताया कि देश में ऐसी कोई भी पंजीकृत कंपनी नहीं है, जिसमें बाबा रामदेव खुद निदेशक हों. लेकिन ऐसी 34 पंजीकृत कंपनियां हैं जिनमें आचार्य बालकृष्ण निदेशक हैं.
उन्होंने बताया कि इन कंपनियों का वार्षिक टर्नओवर कुल 26,594 लाख रुपये है. सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में ऐसी 23, उत्तर प्रदेश में पांच, दिल्ली में चार, पश्चिम बंगाल में एक तथा महाराष्ट्र में एक कंपनी है.
अकेले उत्तराखंड में कंपनियों का वार्षिक टर्नओवर 9,484 लाख रुपये, उत्तर प्रदेश स्थित कंपनी का चार लाख रुपये, दिल्ली स्थित कंपनी का 16,306 लाख रुपये, पश्चिम बंगाल की कंपनी का आठ सौ लाख रुपये, जबकि महाराष्ट्र में कंपनी का शून्य टर्नओवर है.
उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2010-11 के लिए कंपनियों द्वारा वार्षिक विवरणी तथा तुलन पत्र एक अक्टूबर 2011 से दर्ज किए जाएंगे , इसलिए अल्पावधि में ही इन कंपनियों के टर्न ओवर में हुई वृद्धि और उसके कारणों की पहचान करना मुश्किल है.
First Published: Friday, September 9, 2011, 18:19