Last Updated: Sunday, September 22, 2013, 18:41
ज़ी मीडिया ब्यूरोलंदन : लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर अपने साथ हुई पूछताछ को लेकर योगगुरु बाबा रामदेव ने रविवार को अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधा। रामदेव ने कहा कि जो कुछ हुआ वह ब्रिटेन की धरती पर हुआ लेकिन यह सब भारत में बैठी विदेशी महिला के कहने पर हुआ। रामदेव ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनावों में जनता सबका हिसाब कर देगी।
लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर दो दिन की पूछताछ से नाराज योगगुरु ने केंद्र की यूपीए सरकार और कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधा। ज़ी मीडिया के साथ खास बातचीत में रामदेव ने कहा, ‘जो कुछ हुआ वह ब्रिटेन की धरती पर हुआ लेकिन यह सब भारत में बैठी विदेशी महिला के कहने पर हुआ।’
उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे कौन है, उसका नाम बताने की जरूरत नहीं है। सभी लोग जानते हैं कि उनके साथ यह दुर्व्यवहार किसके इशारे पर किया गया। रामदेव ने कहा, ‘नाम लेने की जरूरत क्या है, सब जानते हैं।’
रामदेव ने कहा, ‘भारत सरकार की ओर से ब्रिटेन के अधिकारियों को गुमराह किया गया। भारत सरकार ने मेरी कोई मदद नहीं की।’ रामदेव के मुताबिक उन्हें बताया गया कि उनके खिलाफ रेड अलर्ट है। उन्हें भारत सरकार से कोई सहयोग नहीं मिला और उन्हें रोके जाने के पीछे भारत सरकार का हाथ हो सकता है। रामदेव ने कहा, मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मेरी सरकार ने मेरा साथ नहीं दिया। मुझे बताया गया कि मेरे नाम पर रेड अलर्ट है जो केवल आतंकवादियों और अपराधियों से ही जुड़ा होता है। मैं पूरे विवरण की प्रतीक्षा करूंगा, मुझे शक है कि जो कुछ भी हुआ है वह ब्रिटिश अधिकारियों को भारत सरकार द्वारा गुमराह किये जाने का परिणाम है।
ज्ञात हो कि ब्रिटेन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग द्वारा करीब छह घंटे तक रोके जाने के एक दिन बाद शनिवार को बाबा रामदेव से दूसरे चरण की पूछताछ की गई तथा इसके बाद उन्हें जाने की अनुमति दे दी गई। (योग गुरु रामदेव का वीडियो इस लिंक पर देखें-http://zeenews.india.com/hindi/news/video/%E0%A4%B9%E0%A5%80%E0%A4%A5%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%8B-%E0%A4%98%E0%A4%9F%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%B5-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%B8%E0%A5%8B%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A4%BE-%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%BE/140605)
First Published: Sunday, September 22, 2013, 18:39