Last Updated: Monday, April 2, 2012, 03:49
तिरुपति : तिरुपति के पास तिरुमला में प्रसिद्ध वेंकटेश्वर मंदिर में रामनवमी के मौके पर लोगों ने कुल करीब 5.73 करोड़ रुपये का दान दिया।
रविवार एक अप्रैल को आयोजित विशेष पूजा में हजारों लोगों ने मंदिर के दर्शन किए।
मंदिर अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले एक जनवरी को डेढ़ करोड़ रुपये दान के रूप में मंदिर में आये थे। नकदी के अलावा मंदिर की हुंडी (दानपात्र) में सोने और चांदी का भी लोगों ने दान किया।
First Published: Monday, April 2, 2012, 09:20