Last Updated: Thursday, February 23, 2012, 10:28
नई दिल्ली : योगगुरु रामदेव के समर्थकों के खिलाफ रामलीला मैदान में पिछले साल मध्यरात्रि को हुई पुलिस कार्रवाई की सुप्रीम कोर्ट द्वारा भतर्सना किए जाने पर भाजपा ने गुरुवार को कहा कि उस दिन की घटना के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गृह मंत्री पी चिदंबरम की भी जवाबदेही बनती है।
भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा कि बाबा रामदेव के शांतिपूर्ण समर्थकों पर जिस तरह का हमला किया गया वह उच्च स्तरीय राजनीतिक मंजूरी के बिना संभव नहीं था।
पुलिसकर्मियों को फटकार लगी लेकिन राजनीतिक जवाबदेही का क्या होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा रामलीला मैदान में मध्यरात्रि को हुई उस बर्बर घटना के लिए केवल चिदंबरम या मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल को ही जिम्मेदार नहीं मानती बल्कि सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री भी इसके लिए जवाबदेह हैं। प्रसाद ने कहा कि सोनिया की अध्यक्षता वाली कांग्रेस और उस पार्टी की सरकार ने रामदेव, अन्ना हज़ारे और श्रीश्री रवि शंकर के खिलाफ सतत मिथ्या प्रचार अभियान चलाया है।
शीर्ष अदालत के आज के फैसले के बारे में उन्होंने कहा कि इससे यह बात उजागर हो गई है कि संप्रग सरकार उन लोगों के विरूद्ध ‘‘दमनकारी’’ रवैया अपनाती है जो उसके भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करते हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल रामलीला मैदान में आधी रात को हुई हिंसक घटना के लिए दिल्ली पुलिस और रामदेव दोनों को फटकार लगाते हुए आज कहा कि यह जनता और सरकार के बीच ‘विश्वास में कमी का स्पष्ट उदाहरण’ है। उसने कहा कि पुलिस और शासन इस घटना को टाल सकते थे, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 23, 2012, 15:58