राम मंदिर देश की अस्मिता का सवाल : भागवत

राम मंदिर देश की अस्मिता का सवाल : भागवत

राम मंदिर देश की अस्मिता का सवाल : भागवतज़ी न्यूज़ ब्यूरो
संगम (इलाहाबाद) : राष्ट्रीय स्वंय सेवक प्रमुख मोहन भागवत ने महाकुंभ में पहुंचकर एक बार फिर से राम मंदिर निर्माण का संकल्प दोहरा दिया है।

इलाहाबाद में चल रहे महाकुम्भ मेले में धर्म संसद में शिरकत करने पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि राम मंदिर निर्माण देश की अस्मिता से जुड़ा मामला है। भागवत ने धर्म संसद से पहले साधु, संतों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब राम जन्मभूमि पर सिर्फ राम मंदिर का निर्माण कराने का प्रश्न नहीं है, बल्कि अब यह देश की अस्मिता से जुड़ा मुद्दा है। भागवत ने कहा कि धर्म संसद में राम मंदिर पर ही नहीं, बल्कि अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के सवाल पर अलग राग अलापते हुए भागवत ने उन्हें अपना दोस्त बताया। उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा, संघ और विहिप किसी तरह की हिंसा नहीं करती है। भागवत ने गृहमंत्री सुशील शिंदे के बयान पर भी कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि हम देश को एक स्वस्थ देश बनाएंगे और ये का एक सनातन धर्म द्वारा होगा। भागवत ने कहा कि रावण से लड़ना तो है लेकिन हमारी सहायता करने वाले कोई पराक्रमी लोग नहीं हैं। जनतंत्र हासिल करने के लिए हमे जो चाहिए वह हमारे पास है।

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ओर से कुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर-10 में दोपहर बाद आयोजित हो रही धर्म संसद में आरएसएस और विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के नेताओं के अतिरिक्त भाजपा के नेता तथा साधु-संन्यासी शिरकत करेंगे।

First Published: Thursday, February 7, 2013, 11:58

comments powered by Disqus