राम मंदिर निर्माण केा लेकर केंद्र को अल्‍टीमेटम

राम मंदिर निर्माण केा लेकर केंद्र को अल्‍टीमेटम

राम मंदिर निर्माण केा लेकर केंद्र को अल्‍टीमेटमसंगम (इलाहाबाद) : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बुधवार को केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि अगर राम मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त करने के लिए केंद्र नया कानून लेकर नहीं आई तो देशव्यापी आंदोलन होगा। कुंभ क्षेत्र के सेक्टर दस में आयोजित विहिप मार्गदर्शक मंडल की बैठक में विहिप संरक्षक अशोक सिंघल ने केंद्र सरकार को छह माह का समय देते हुए कहा कि केंद्र सरकार आगामी मानसून सत्र में राम मंदिर निर्माण के लिए नया कानून बनाए नहीं तो संत समाज देशव्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

उन्होंने कहा कि ये आंदोलन ठीक उसी तरह होगा जैसा 90 के दशक में देशभर में हुआ था। विहिप की तरफ से आयोजित इस बैठक में बड़ी संख्या में साधु संतों के अलावा भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष राजनाथ सिंह, वरिष्ठ नेता योगी आदित्यनाथ और मुरली मनोहर जोशी भी शामिल थे।

इस दौरान राजनाथ सिंह ने संतों को संबोधित करते हुए कहा कि आप हमें इतनी शक्ति दें कि हम आपकी ही नहीं बल्कि करोड़ों लोगों की भावना को पूरी करने में(रामजन्म भूमि पर राम मंदिर निर्माण) गिलहरी की भूमिका अदा करें। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 6, 2013, 21:34

comments powered by Disqus