Last Updated: Monday, March 11, 2013, 12:50
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कहा कि वह 16 दिसंबर, 2012 की रात चलती बस में 23 वर्षीय युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले के मुख्य आरोपी राम सिंह की खुदकुशी के मुद्दे को संसद में उठाएगी। भाजपा की नेता नजमा हेपतुल्ला ने कहा कि हम राम सिंह की खुदकुशी की स्थितियों के बारे में जानना चाहते हैं। तिहाड़ जेल प्रशासन का रवैया बेहद गैर-जिम्मेदाराना है कि इस मामले के मुख्य आरोपी और एक कैदी ने खुदकुशी कर ली।
हेपतुल्ला ने कहा कि हम इस मामले को संसद में उठाएंगे। हम जानना चाहते हैं कि इससे सुनवाई पर क्या असर पड़ेगा और उसे इलेक्ट्रानिक निगरानी में क्यों नहीं रखा गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 11, 2013, 12:50