`राम सिंह के शव को राजस्थान ले जाएगा परिवार`

`राम सिंह के शव को राजस्थान ले जाएगा परिवार`

नई दिल्ली : दिल्ली सामूहिक बलात्कार कांड के आरोपी और कथित तौर पर खुदकुशी करने वाले राम सिंह के भाई ने मंगलवार को दावा किया कि उसकी हत्या की गई और कहा कि उसने शव पर चोट के निशान और गले पर उंगली के निशान दिखे।

उन्होंने कहा कि परिवार सिंह के शरीर को राजस्थान के करौली गांव ले जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अज्ञात रहने की शर्त पर भाई ने कहा कि मेरे भाई की हत्या की गई । मैंने शव पर चोट के निशान और गले पर उंगली के निशान देखे। इस बीच, सिंह के शव का यहां एम्स में पोर्स्ट मार्टम किया गया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 12, 2013, 16:11

comments powered by Disqus