रायसीना हिल्स से सिर्फ 45 हजार मतों से दूर हैं प्रणब

रायसीना हिल्स से सिर्फ 45 हजार मतों से दूर हैं प्रणब

रायसीना हिल्स से सिर्फ 45 हजार मतों से दूर हैं प्रणबज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : राष्ट्रपति पद के मजबूत दावेदार प्रणब मुखर्जी रायसीना हिल्स से अब सिर्फ 45 हजार मतों से दूर हैं। शुरुआती रूझानों में प्रणब मुखर्जी अपने प्रतिद्वंद्वी पीए संगमा से आगे चल रहे हैं।।

अभी तक की मतगणना में प्रणब को सांसदों के 527 (3 लाख 73 हजार 116) वोट मिले हैं तथा संगमा को सांसदों के 206 (1 लाख 45 हजार 848) वोट मिले हैं। राज्यों के वोटों की गिनती का काम जारी है। ताजा रूझान में प्रणब को जीत के लिए अब सिर्फ 45 हजार मतों की दरकार है। सांसदों के 15 वोट खारिज हो गए हैं। इनमें से प्रणब को डाले गए नौ और संगमा को डाले गए छह वोट शामिल हैं।

देश का अगला राष्ट्रपति कौन होगा इसकी घोषणा आज शाम चार बजे के बाद किसी भी समय की जा सकती है। सुबह 11 बजे वोटों की गिनती का काम शुरू हुआ जो जारी है। सांसदों के वोटों कि गिनती पूरी हो चुकी है जिसमें प्रणब मुखर्जी पीए संगमा से काफी आगे चल रहे हैं।

देश में 1952 के बाद से हुए राष्ट्रपति चुनाव में इस बार सबसे कम 75 प्रतिशत मतदान के बावजूद कांगेस और समर्थन करने वाले दल प्रणब की जीत के प्रति आश्वस्त हैं। राज्यसभा के महासचिव व पीठासीन अधिकारी वीके अग्निहोत्री ने बताया कि मतगणना के मद्देनजर राज्यसभा सचिवालय ने सुरक्षा के सभी जरूरी इंतजाम किए है। सुबह 11 बजे से संसद भवन के कमरा नंबर 63 में मतों की गिनती चल रही है और शाम चार बजे तक परिणाम घोषित हो जाएंगे। 776 सांसदों और राज्य विधानसभाओं के 4120 विधायकों में उम्मीद से कम करीब 75 फीसदी ने मतदान किया।

First Published: Sunday, July 22, 2012, 15:45

comments powered by Disqus