रालेगण सिद्धि में अन्ना का भव्य स्वागत - Zee News हिंदी

रालेगण सिद्धि में अन्ना का भव्य स्वागत

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो रालेगण सिद्धि : अन्ना हजारे आखिर अपने गांव रालेगण सिद्धि पहुंच ही गए, जहां गांववालों ने उनका जोरदार स्वागत किया. गांव पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले यादव बाबा मंदिर में भगवान के दर्शन किए. यादव बाबा मंदिर से अन्ना पद्मावती मंदिर पहुंचे.

महाराष्ट्र में गणेश चतुर्दशी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है, वादे के मुताबिक लेकिन रालेगण सिद्धि में अन्ना के घर लौटने की खुशी में गुड़ी-पड़वा मनाया जा रहा है. लोग घरों के सामने खुशहाली का प्रतीक गुड़ी लगा रहे हैं, रंगोली बना रहे हैं और पूजा-पाठ कर रहे हैं. वैसे यह पर्व अप्रैल में आता है, लेकिन इस वक्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आधी लड़ाई जीतकर लौटे अन्ना के लिए ये पर्व मनाया जा रहा है.

महाराष्ट्र में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. रालेगण सिद्धि में भी लोग इस उत्सव की तैयारी में लगे थे, लेकिन जैसे ही अन्ना हजारे के आने की खबर आई, तो पूरा गांव स्वागत के लिए उमड़ पड़ा. अन्ना का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. 12 दिन के अनशन ने उन्हें कमजोर कर दिया है. गांव पहुंचकर उन्होंने बताया कि जब गांव में गणपति बप्पा आने वाले हों तो अन्ना दूर कैसे रह सकते थे? वे पदमावती मंदिर में आराम कर रहे हैं और उनके सम्मान में आयोजित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.

अन्ना के निजी सचिव सुरेश पथारे ने कहा कि आज वह आराम करेंगे और शुक्रवार को गांव वालों को संबोधित करेंगे. एक ग्रामीण ने कहा कि हमने कल एक महासभा बुलाई है. हमने उन्हें इस बारे में बताया है. वह आज बाहर नहीं आएंगे. इसलिए यह कार्यक्रम कल रखा गया है. हजारे के सहयोगी श्याम अस्वा ने कहा कि उन्होंने गांव वालों से टेलीफोन पर बात की और उनसे आग्रह किया कि कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं करें.

First Published: Thursday, September 1, 2011, 17:41

comments powered by Disqus