Last Updated: Friday, January 18, 2013, 23:49

नई दिल्ली : समाजसेवी अन्ना हजारे ने रालेगन सिद्धी में अपने संसाधन मजबूत करने का फैसला किया है ताकि महाराष्ट्र स्थित अपने संगठन को वह एक आंदोलन खड़ा करने के लिए तैयार कर सकें।
अन्ना दिल्ली से अपने संसाधन समेटने वाले हैं जिसका मतलब है कि ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ के बैनर का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ के नाम का इस्तेमाल करने के लिए अरविंद केजरीवाल के साथ अन्ना हजारे का विवाद भी हो गया था। अन्ना ने स्थानीय सर्वोदय एनक्लेव स्थित अपना दफ्तर भी बंद करने का फैसला किया है।
सामाजिक कार्यकर्ता किरण बेदी ने बताया, ‘अन्ना रालेगन सिद्धी में अपने संसाधन मजबूत कर रहे हैं। सभी योजनाएं वहां तैयार की जाएंगी। वहां पहले ही भ्रष्टाचार विरोधी जनांदोलन है।’ रालेगन सिद्धी स्थित दफ्तर ही आंदोलन का केंद्र होगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 18, 2013, 23:49