राशिद अल्वी ने मुलायम पर फिर से बोला हमला

राशिद अल्वी ने मुलायम पर फिर से बोला हमला

राशिद अल्वी ने मुलायम पर फिर से बोला हमलानई दिल्ली : कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने आज सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के खिलाफ हमला बोलते हुए उनसे यह खुलासा करने को कहा कि पिछले महीने विहिप प्रमुख के साथ उनकी बैठक में ‘क्या बातें हुई थीं’। इससे पहले उन्होंने सपा प्रमुख को भाजपा का सबसे बड़ा एजेंट बताया था, जिसके लिए उन्हें काफी फटकार पड़ी थी।

अल्वी ने कहा, ‘मुलायम सिंह यादव भाजपा के हाथ मजबूत कर रहे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जो सांप्रदायिक दंगे हुए उसने यह साबित किया है जो मैंने एक साल पहले कहा था। मुलायम सिंह और भाजपा एक साथ हैं और अब जो घटनाएं हुई हैं उससे यह पर्याप्त रूप से साबित हो गया है।’

राशिद अल्वी ने पिछले साल जून में नगर निगम चुनाव के प्रचार के दौरान मुरादाबाद में एक आम सभा को संबोधित करते हुए कहा था ‘मैं यह दस सालों से कहता रहा हूं कि अगर भाजपा का कोई सबसे बड़ा एजेंट है तो वह मुलायम सिंह यादव हैं।’ उस वक्त अल्वी कांग्रेस के प्रवक्ता थे। कांग्रेस ने न सिर्फ तत्काल अल्वी के बयान से अपने को अलग कर लिया बल्कि उन्हें फटकार भी लगाई। इस साल मई में उन्हें पार्टी के प्रवक्ता पद से भी हटा दिया गया। उनका राज्य सभा का कार्यकाल पिछले साल समाप्त हो गया था और उन्हें दोबारा उच्च सदन में जगह नहीं मिली। कांग्रेस में आने से पहले राशिद अल्वी बसपा में थे।

उन्होंने कहा, ‘यादव को देश के सामने यह खुलासा करना चाहिए कि विहिप द्वारा उत्तर प्रदेश में पिछले महीने अपनी पंचकोसी यात्रा की योजना पर कायम रहने का निर्णय किये जाने से पहले उनकी अशोक सिंघल के साथ एक घंटे की बैठक में क्या बातें हुई थी।’ जब सपा सरकार ने बाद में इस यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया तो सिंघल ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि परिषद ने यात्रा निकालने की अपनी योजना के बारे में पहले ही सपा मुखिया और उनके पुत्र को बताया था।

सपा नेता आजम खान ने तब कहा था कि यादव की सिंघल के साथ बैठक से गलत संदेश जाएगा। राशिद अल्वी ने आरोप लगाया कि सपा सरकार ने पहले इजाजत दिये जाने के बाद दो समुदायों के बीच तनाव पैदा करने के लिए जानबूझ कर बाद में यात्रा का विरोध किया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 14, 2013, 18:33

comments powered by Disqus