Last Updated: Wednesday, September 26, 2012, 08:38

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बुधवार से जम्मू एवं कश्मीर का तीन दिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरान वह यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर के दीक्षांत समारोह में भी भाग लेंगे। इस साल जुलाई में राष्ट्रपति का कार्यभार सम्भालने के बाद यह मुखर्जी की पहली कश्मीर यात्रा होगी।
राष्ट्रपति भवन की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति मुखर्जी बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा की ओर से आयोजित होने वाले प्रीतीभोज में भी हिस्सा लेंगे।
राष्ट्रपति मुखर्जी गुरुवार को यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर के 18वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे, डल झील संरक्षण परियोजना की समीक्षा करेंगे और बुद्धिजीवियों से मुखातिब होंगे। राष्ट्रपति 28 सितम्बर को नई दिल्ली लौट आएंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 26, 2012, 08:38