राष्ट्रपति उम्मीदवार पर पहले पत्ता खोले कांग्रेस: भाजपा

राष्ट्रपति उम्मीदवार पर पहले पत्ता खोले कांग्रेस: भाजपा

नई दिल्ली : भाजपा ने आज कहा कि उसने सपा और तृणमूल कांग्रेस की ओर से राष्ट्रपति के उम्मीदवार के तौर पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के सुझाए गए नामों पर चर्चा की है लेकिन कांग्रेस की ओर से इस पद के उम्मीदवार की घोषणा किए जाने पर वह अपनी प्रतिक्रिया देगी।

पार्टी के कोर ग्रुप की आज शाम हुई बैठक के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता अनंत कुमार ने कहा, बैठक में सपा और तृणमूल द्वारा सुझाए गए तीन नामों पर चर्चा हुई लेकिन भाजपा चाहती है कि पहले कांग्रेस इस बारे में कुछ कहे और उसके बाद ही हम राजग की बैठक बुला कर उसमें इस संबंध में चर्चा करेंगे। राष्ट्रपति पद के चुनाव के बारे में रणनीति तैयार करने के लिए आज हुई भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में नितिन गडकरी, लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज और अरूण जेटली सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया।

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चल रही अटकलें आज नाटकीय दौर में पहुंच गयीं जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तृणमूल नेता ममता बनर्जी से इस विषय पर चर्चा के दौरान प्रणब मुखर्जी को इस पद की पहली और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी को दूसरी पंसद बताया। लेकिन इसके तुरंत बाद ममता ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह से भेंट की और दोनों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कलाम और चटर्जी के नाम सुझा कर सभी को चौंका दिया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 13, 2012, 21:39

comments powered by Disqus