राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिले राजपक्षे

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिले राजपक्षे

नई दिल्ली : श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने आज भारत के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। भारत ने भी विस्थापित हुये तमिलों को शीघ्र पुनर्नवास के मामले को स्थायी समाधान देने के लिये दबाव बनाया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारत के तीन दिवसीय दौर पर आये राजपक्षे ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की जिसमें दोनों देशों के हितों से जुड़े मसलों की समीक्षा की गयी। मुखर्जी और मनमोहन के साथ हुयी मुलाकातों में सीमित स्तर पर चर्चा हुयी। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल के साथ 40 मिनट से अधिक समय बैठक हुयी।

प्रधानमंत्री ने अधिकारों के हस्तांतरण का मुद्दा उठाया जिससे श्रीलंकाई तमिल एक ऐसे भविष्य की ओर देख सकें जिसमें वह सम्मान और गौरव के साथ रह सकें। राजपक्षे ने बताया कि तीन प्रांतों में चुनाव हुये हैं और उत्तरी प्रांत में चुनाव कराने के लिये प्रशासनिक और अन्य कदम उठाये जा रहे हैं। राजपक्षे ने भी अपनी ओर से तमिलों के पुनर्वास के लिए उठाये गये कदमों की जानकारी दी। तमिलों के पुनर्नवास में धीमी गति को लेकर भारत कोलंबो पर लगातार दबाव बनाये हुये है कि युद्ध के कारण विस्थापित हुये लोगों को पुनर्नवास दिया जाये। साथ ही नस्लीय मूल के मसले के स्थायी समाधान पर पहुंचा जाये।

श्रीलंका द्वारा भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किये जाने और उत्पीड़न करने को लेकर प्रधानमंत्री सिंह ने इस बात पर ज़ोर दिया कि मछुआरों के मामलों में मानवीय रुख अख्तियार किया जाये। सूत्रों ने बताया कि दोनों के बीच इस बात पर सहमति बनी कि आपस में मिलकर इन मुद्दों पर चर्चा की जाये तो मछुआरा संघों के लिये बेहतर रहेगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 21, 2012, 00:44

comments powered by Disqus