'राष्ट्रपति का अभिभाषण सरकार की विदाई का भाषण' - Zee News हिंदी

'राष्ट्रपति का अभिभाषण सरकार की विदाई का भाषण'

नई दिल्ली : भाजपा ने मध्यावधि चुनाव की संभावना को प्रबल बताते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन, राजग में कुछ और दल शामिल होने के साथ यह गठजोड़ और मजबूत होगा।

 

भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने यहां संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘आज संसद के संयुक्त सत्र को दिया गया राष्ट्रपति का अभिभाषण सरकार की विदाई का भाषण ज्यादा दिखाई दे रहा था। इससे मध्यावधि चुनाव की संभावना प्रबल हो जाती हैं।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘राजग में अभी कुछ और दल शामिल होंगे और यह और अधिक मजबूत होकर उभरेगा।’ गौरतलब है कि सुब्रमण्यम स्वामी नीत जनता पार्टी कल ही राजग का हिस्सा बनी है।

 

उत्तर प्रदेश में सपा की जीत के बाद तीसरे मोर्चे के गठन को लेकर चल रहीं अटकलों पर नकवी ने कहा कि तीसरे मोर्चे की कोई संभावना नहीं है।

 

हालांकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर 15 मार्च को शपथ लेने जा रहे अखिलेश यादव ने तीसरे मोर्चे की संभावना के बारे में पूछे गये सवाल पर कहा, ‘मुझे उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गयी है जिसे मैं निभाउंगा। तीसरे मोर्चे के बारे में कोई भी फैसला मुलायम सिंह यादव करेंगे।’

 

संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल द्वारा दिये गये अभिभाषण को दिशाहीन की संज्ञा देते हुए कहा कि सरकार की दुर्दशा के बावजूद अभिभाषण में देश को कोई दिशा नहीं दिखाई गयी। भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘हताश और निराश सरकार की इस कदर दुर्दशा के बावजूद आज का अभिभाषण दिशाहीन था, जिसमें कोई दिशा देश को नहीं दिखाई गयी।’ पार्टी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने राष्ट्रपति के अभिभाषण में विवादास्पद एनसीटीसी का जिक्र होने संबंधी संवाददाताओं के सवाल पर कहा कि राज्यों को विश्वास में लिये बिना एकपक्षीय तरीके से सरकार एक तरह से उनके अधिकारों का अधिग्रहण कर रही है।

 

भाजपा नेता तरुण विजय ने कहा कि यह अभिभाषण राष्ट्र के नाम संदेश के बजाय संप्रग सरकार की चुनाव की तैयारियों का भाषण लगता है। उन्होंने कहा कि इस अभिभाषण में किसानों, गरीबों, सैनिकों के लिए कोई उल्लेख नहीं है लेकिन सरकार ने आरक्षण का जिक्र करके सांप्रदायिकता को बढ़ाने का काम किया है। हालांकि उन्होंने अभिभाषण में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा को राष्ट्रीय सेवा में बदलने की घोषणा का स्वागत किया। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 12, 2012, 15:13

comments powered by Disqus