Last Updated: Wednesday, June 13, 2012, 19:38

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति पद के लिए कांग्रेस की पहली पसंद हैं और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी दूसरी। यह बात कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बुधवार को बताई।
बनर्जी ने सोनिया से 10 जनपथ स्थित उनके आवास पर मुलाकात के बाद इस बात का खुलासा किया। बनर्जी ने यह भी स्पष्ट किया कि वह समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिह यादव से मशविरा किए बगैर किसी नाम पर वचन नहीं देंगी। बनर्जी ने लगभग 50 मिनट तक चली बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि मैंने सोनिया से विस्तार से बात की। सोनियाजी ने मुझसे कहा कि कांग्रेस की पहली पसंद प्रणब मुखर्जी और दूसरी पसंद हामिद अंसारी हैं।
ममता ने कहा कि मैंने उनसे कहा कि हम फिलहाल कुछ नहीं कह सकते। मैं मुलायम सिंह यादव से मिलने जा रही हूं और उनसे तथा अपनी पार्टी में बात करूंगी और उसके बाद अपने निर्णय का खुलासा करूंगी। ममता के साथ रेल मंत्री मुकुल रॉय भी थे। बनर्जी मंगलवार शाम को ही दिल्ली पहुंच गई थीं। सोनिया से मुलाकात के बाद वह मुलायम से मुलाकात करने निकल पड़ीं।
उन्होंने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया कि एक वित्तीय पैकेज की उनके राज्य की मांग कांग्रेस के राष्ट्रपति उम्मीदवार का समर्थन से जुड़ा हुआ है। बनर्जी ने कहा कि जब भी मैं दिल्ली आती हूं, ऐसी अफवाह और गप्पबाजी शुरू हो जाती है कि मैं कांग्रेस के राष्ट्रपति उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए एक वित्तीय पैकेज की मांग करूंगी। मैंने कभी पैकेज के लिए नहीं कहा। हम तीन वर्षो के लिए ऋण वसूली रोकने की मांग कर रहे हैं। हमारी इस मांग को राष्ट्रपति चुनाव से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।
यह पूछे जाने पर कि प्रधानमंत्री ने उन्हें बुलाया है, ममता ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री मुझसे बात करना चाहते हैं, तो मैं उनसे मिलूंगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 13, 2012, 19:38