पेट्रोल की कीमतों में देर रात लगभग ढाई रूपये प्रति लीटर की कमी के बीच संप्रग के असंतुष्ट सहयोगी तृणम

`राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर घटाए गए पेट्रोल के दाम`

`राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर घटाए गए पेट्रोल के दाम`कोलकाता: पेट्रोल की कीमतों में देर रात लगभग ढाई रूपये प्रति लीटर की कमी के बीच संप्रग के असंतुष्ट सहयोगी तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने कहा कि राष्ट्रपति चुनावों को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल के दाम घटाये गये हैं और ये बाद में फिर बढा दिये जायेंगे।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय रायटर्स बिल्डिंग से निकलने से पूर्व संवाददाताओं से कहा, ‘राष्ट्रपति चुनावों के कारण दाम घटाये गये हैं। बाद में दाम बढा दिये जायेंगे।’ उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में 100 रूपये तक की कमी हुई है। ऐसे में पेट्रोल की कीमतों में 10 से 30 रूपये तक की कटौती की जानी चाहिये थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 28, 2012, 21:34

comments powered by Disqus