Last Updated: Thursday, June 21, 2012, 09:23

नई दिल्ली: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी पोलितब्यूरो की बैठक नई दिल्ली में आज होगी जिसमें 19 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर पार्टी अपना रुख तय करेगी।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार भी बैठक में शामिल होने के लिए बुधवार को अगरतला से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए।
पोलितब्यूरो की बैठक के बाद माकपा राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), फॉरवार्ड ब्लॉक और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के साथ विचार-विमर्श करेगी।
उन्होंने नाम जाहिर न करने की शर्त पर संकेत दिया कि माकपा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के उम्मीदवार केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को समर्थन देने के पक्ष में है।
प्रणब पहले ही माणिक सरकार, पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, माकपा की पश्चिम बंगाल इकाई के सचिव बिमान बोस से फोन पर बात कर चुके हैं। ये सभी पोलितब्यूरो के सदस्य हैं। प्रणब ने सभी वामदलों से समर्थन मांगा है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी माकपा महासचिव प्रकाश करात से प्रणब के लिए समर्थन मांग चुके हैं।
इस बीच, इंडीजीनियस नेशनलिस्ट पार्टी ऑफ त्रिपुरा (आईएनपीटी) जो त्रिपुरा विधानसभा में कांग्रेस की घटक है, ने भी प्रणब के नामांकन का स्वागत किया है।
आईएनपीटी के अध्यक्ष और पार्टी के एकमात्र विधायक बिजॉय कुमार हरांगखाउल ने कहा कि हम प्रणब दा को वोट देंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 21, 2012, 09:23