Last Updated: Tuesday, June 19, 2012, 19:21
नई दिल्ली : अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज तीन और व्यक्तियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इसके साथ ही देश के इस शीर्ष पद के लिए उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल करने वालों की संख्या बढ कर सात हो गई है। इनमें से एक की उम्मीदवारी के आवेदन को रद्द कर दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक आज जिन लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया उनमें लखनऊ के राम कुमार शुक्ला, चंडीगढ के सुखदेव राय कौशल और मध्य प्रदेश के पन्ना शहर के रहने वाले 53 वर्षीय दिनेश शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि लखनऊ शहर के कारागार पथ के रहने वाले 65 वर्षीय राम कुमार शुक्ल के नामांकन पत्र के साथ पंद्रह हजार रूपये की राशि जमा नहीं की गई है, जबकि बाकी दो लोगों ने यह राशि जमा की है । राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए राज्यसभा के महासचिव विवेक कुमार अग्निहोत्री को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है।
कल तक राष्ट्रपति चुनाव के लिए आनंद सिंह कुशवाहा, ओम प्रकाश अग्रवाल, नरेन्द्रनाथ दूबे अडिग और एम इलियासी ने नामांकन पत्र दखिल किये थे। इनमें से इलियासी के आवेदन को रद्द कर दिया गया था क्योंकि वह मानदंड पूरा नहीं करता था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 19, 2012, 19:21