Last Updated: Thursday, July 12, 2012, 23:56

रांची : राष्ट्रपति पद के लिए संप्रग के प्रत्याशी प्रणब मुखर्जी ने आज यहां सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि वह राष्ट्रपति के चुनाव को आम चुनाव न बनायें जिससे इसका स्तर और महत्व बना रहे ।
प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया है कि वह राष्ट्रपति पद के चुनाव की गरिमा को बरकरार रखें और इन्हें आम चुनाव न बनायें ।
बुधवार को अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा समर्थित पीए संगमा द्वारा आदिवासी के नाम पर मत मांगने के बारे में पूछे जाने पर प्रणब ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया लेकिन कहा कि राष्ट्रपति पद के चुनावो की गरिमा बनाए रखनी चाहिए ।
पी ए संगमा द्वारा दिये गए इस बयान पर, कि राष्ट्रपति चुनावों में पार्टी व्हिप का कोई मायने नही होता है, प्रणव ने याद दिलाया कि राष्ट्रपति पद के चुनावों में निर्वाचक मंडल में 99 प्रतिशत से भी अधिक लोग किसी न किसी पार्टी से जुडे होते हैं और उन्हें पार्टी के मत और सिद्धांतों का ख्याल रखना ही चाहिए ।
उन्होंने कहा कि कोई अपने पार्टी के अभिमत से अपने को पूरी तरह कैसे अलग कर सकता है। प्रणब ने कहा कि अपने लिए चुनाव प्रचार करने में कोई बुराई नही है लेकिन पद की प्रतिष्ठा का ख्याल सभी को रखना चाहिए ।
First Published: Thursday, July 12, 2012, 23:56